treatment for dandruff in hindi

रूसी की होम्योपैथिक दवाइयां – treatment for dandruff in hindi – treatment for dandruff – dandruff ka ilaj

treatment for dandruff in hindi  दोस्तों, आजकल हर दूसरे व्यक्ति को रूसी की समस्या है ओर रूसी का होना हमारे लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। रूसी होने के कारण हमारे बाल बहुत झड़ ने भी लगते हैं। साथ ही रूसी होने के कारण हमारे चेहरे पर पिंपल्स भी आ सकते हैं। सर में रूसी होने के बहुत से कारण है जैसे ठंडीयो में गर्म पानी से सर धुलना, बालो की ठीक तरह से सफाई नही होना, जरूरी पोषक तत्वो बालों को नही मिलना आदि बहुत से अन्य कारण हो सकते है। बालों में होने वाली रूसी से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ होम्योपैथिक दवाइयां बता रहे हैं जिनकी मदद से आप रूसी से छुटकारा पा सकते हैं। treatment for dandruff in hindi

 

रूसी की होम्योपैथिक दवाइयां – treatment for dandruff in hindi

 

दोस्तों, नीचे दी गयी होम्योपैथिक दवाइयों के लक्षणों के आधार पर आप होम्योपैथी दवाइयों का चयन कर सकते है।

 

1- नैट्रम मुर. (Natrum Mur.) 200 – treatment for dandruff in hindi

a- सफेद रूसी किनारों पर ज्यादा होना।

b- रोगी दुबला-पतला, कम बोलने वाला, भावुक होता है।

c- खाने में नमक या नमकीन चीजें ज्यादा पसंद करता है।

 

दवाई कैसे ले –

“नैट्रम मुर” की 200 शक्ति दिन में एक बार ले।

 

2- मेंज़ेरियम (Mazerium) 3,6 – dandruff ka ilaj

a- तुलसी के साथ-साथ अलग बाल बहुत गिरते हैं।

b- सिर में खुजली बहुत होती हो।

 

दवाई कैसे ले-

“मेंज़ेरियम” की 3 या 6 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

3- केन्थेरिस (Cantheris) 30 – treatment for dandruff in hindi

a- बालों में बहुत ज्यादा रूचि होती हो।

b- बहुत बाल झड़ते हो।

 

दवाई कैसे ले-

“केन्थेरिस” की 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

4- ग्रैफाइटिस (Graphites) 30 – dandruff ka ilaj

a- सिर में बहुत ज्यादा रो सी होती है जिसकी वजह से सिर में बहुत खुजली चलती है।

b- इसका रोगी मोटा-थुलथुला होता है।

 

दवाई कैसे ले-

“ग्रैफाइटिस” की 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

5- फॉस्फोरस (Phosphorus) 200 – treatment for dandruff in hindi

a- सिर में बहुत ज्यादा रूसी होती हो।

b- सिर में खुजली होती है और बालों के गुस्से के गुच्छे से गिरते हो।

 

दवाई कैसे ले-

“फास्फोरस” की 200 शक्ति हफ्ते में एक बार ले।

 

6- कलियम सल्फ. (Kalium Sulph.) 6, 30 – dandruff ka ilaj

a- सिर में पीले रंग की रूसी खुजली होती है।

b- बालों में कंघी करते समय बाल गिरते हैं।

 

दवाई कैसे ले-

“कलियम सल्फ” की 6 या 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

7- बॉयोनिया एल्बा (Bryonia Alba) 30 – treatment for dandruff in hindi

a- बालों में बहुत ज्यादा रूसी होती हो।

b- सिर बहुत ज्यादा संवेदनशील सिर को छूआ नहीं जा सकता यहां तक कि मुलायम ब्रश भी तकलीफ देता है।

 

दवाई कैसे ले-

“ब्रायोनिया एल्बा” की 30 शक्ति दिन में तीन बार लें।

 

8- कैलकेरिया कार्ब (Calcarea Carb) 200 – dandruff ka ilaj

a- सफेद और पीली रुसी होना।

b- बाल विशेषकर बालों में कंघी करते समय गिरते हैं।

c- बाल खुश्क होते हैं, सिर में खुजली होती है जिससे कारण रोगी हर समय सिर को खुजाता रहता है।

 

दवाई कैसे ले-

“कैलकेरिया कार्ब” की 200 शक्ति 15 दिन में एक बार ले।

 

9- कलियम मुर (Kalium Mur.) 30 –

a- सिर में खुजली और सफेद रूसी हो।

b- सिर की त्वचा बहुत संवेदनशील हो।

 

दवाई कैसे ले –

“कलियम मुर” की 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

10- सीपिया (Sepia) 6 – dandruff ka ilaj

a- रूसी गोल आकृतियों में जैसे कि दाद की तरह होती हो।

b- सिर में बहुत ज्यादा खुजली और बाल गिरते हो तो यह दवा उपयोगी है।

 

दवाई कैसे ले –

“सीपिया” की 6 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

11- सल्फर (Sulphur) 200 –

a- रूसी खोपड़ी खुश्क हो। सिर में बहुत खुजली होती हो।

b- खुजलाने पर सिर्फ में जलन होती हो और सिर में गर्मी का एहसास बहुत होता हो तो यह दवा उपयोगी है।

 

दवाई कैसे ले-

“सल्फर” की 200 शक्ति 15 दिनों में एक बार ले।

 

12- थूजा (Thuja) 200 – dandruff ka ilaj

a- सफेद रूसी बाल रूखे बालों की चमक खत्म हो जाती है।

b- सिर के बाल बहुत गिरते हो।

 

दवाई कैसे ले-

“थूजा” की 200 शक्ति 15 दिनों में एक बार ले।

 

13- लाइकोपोडियम क्लवा (Lycopodium Clava.) 30 –

a- रूसी के साथ सिर में खुजली और बालों में कंघी करते समय बालों की गुच्छे के गुच्छे गिरते हो।

b- सिर की त्वचा संवेदनशील हो।

 

दवाई कैसे ले –

“लाइकोपोडियम क्लवा” की 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

14- आर्सेनिकम एलबम (Arsenicum Album) 30 – dandruff ka ilaj

a- सिर में खुजली, जलन ओर रूसी का होना।

b- जलन और खुजली रात में ज्यादा होती हो।

 

दवाई कैसे ले-

 “आर्सेनिकम एलबम” की 30 शक्ति दिन में दो बार ले।

 

रूसी की बायोकेमिक दवाइयां –

 

a- नेट्रम म्यूर 3X – 

बालों में सफेद रूसी होने पर यह दवा उपयोगी है।

 

दवाई कैसे ले-

“नैट्रम म्यूर” की 3X शक्ति दिन में तीन बार ले।

 

b- कलियम मुर (Kalium Mur.) 3X-

बालों में सफेद रूसी होने पर यह दवा लाभदायक है।

 

दवाई कैसे ले-

“कलियम मुर” की 3X शक्ति दिन में तीन बार ले।

 

c- कलियम सल्फ (Kaliyum Sulph.) 3X – treatment for dandruff in hindi

बालों में पीले रंग की रूसी होने पर यह दवा उपयोगी है।

 

दवाई कैसे ले-

K.M, 3X, K.S.3X और N.M.3X इन तीनो दवाओं की 2-2 गोलियां गर्म पानी मे घोलकर दिन में तीन बार ले।

 

Daad Ke Liye Homeopathic Dawa के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें.

Chehera Gora karne Ki Tips In Hindi के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Dream11 के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *