Table of Contents
lactic acid bacillus tablets uses in hindi, लैक्टिक एसिड बेसिलस टेबलेट के उपयोग
दोस्तों लैक्टिक एसिड बेसिलस दवा एक प्रोबायोटेक दवा है, जो मार्केट में टेबलेट और पाउडर दोनों रूप में पाई जाती है।यह है मार्केट में आपको सपोटेक टेबलेट लैस टैबलेट के नाम से भी मिल जाती है। यह मार्केट में कभी-कभी लैक्टिक एसिड बेसिलस नाम से नहीं मिलती । यह कभी अपने ब्रांड नाम से भी मिलती है जो हमने आपको इस लेख में बता दिए हैं।
lactic acid bacillus tablet uses in hindi, बेसिलस के उपयोग –
1 ) इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi का सेवन दस्त को ठीक करने के लिए किया जाता है । अगर आपको किसी प्रकार के दस्त लग रहे हो कुछ खा लिया हो और बहुत ज्यादा पेट में तकलीफ हो रही हो तो इस समस्या को ठीक करने के लिए भी लैक्टिक एसिड बेसिल्लुस टेबलेट का सेवन किया जाता है। इससे आपके दस्त बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
2 ) कभी-कभी आपके शरीर में बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगती है ,जिससे आपके पेट में दर्द होता है और आपको मल त्याग करने में बहुत ज्यादा समस्या भी होती है ,तो इस टेबलेट का सेवन करने से आपको मल त्याग करने में बिल्कुल भी तकलीफ नहीं होगी आप आसानी से मल त्याग कर सकते हैं।
3 ) जब आपके आहार नली में किसी प्रकार की सूजन आ जाती है और आपको खाना खाने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती है ,तो इस परिस्थिति में भी आप लैक्टिक एसिड बेसिलस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं ।
4) इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi का सेवन करने के बाद मुंह के छालों की समस्या भी दूर हो जाती है ।यह मुंह के छालों को 2 से 3 दिन में ठीक कर देता है।
5 ) कई बार डॉक्टर इस टैबलेट को एंटीबायोटिक मेडिसिन के रूप में भी देते हैं ।यह शरीर में एंटीबायोटिक के रूप में भी काम करती है।
lactic acid bacillus tablets uses in hindi , pulmoclear dosage –
1- इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi को सुबह 1और शाम को 1टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है ।अगर मरीज को कुछ ज्यादा ही समस्या है, तो इसको दिन में तीन बार लेने की सलाह भी दे सकते हैं।
2- अगर आप lactic acid bacillus tablets uses in hindi बेसिलस को पाउडर फॉर्म में लेते हैं ,तो एक चम्मच पाउडर को एक गिलास पानी में घोलकर पी लीजिए, इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
3- इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi का सेवन आप खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद कभी भी कर सकते हैं।
lactic acid bacillus capsules uses in hindi, लैक्टिक एसिड बेसिलस टेबलेट के साइड इफेक्ट –
1- वैसे तो अभी तक इस टेबलेट के कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन इसके कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट कैसे हो सकते हैं ,जैसे कि उस व्यक्ति को दस्त लगना ज्यादा शुरू हो जाएंगे , पेट दर्द भी बढ़ सकता है आंखों में और पेट में जलन की समस्या भी हो सकती है।
2- lactic acid बेसिलस टेबलेट का उपयोग करने के बाद आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।
acid bacillus tablet uses in hindi,, लैक्टिक एसिड बेसिलस टेबलेट से सावधानियां –
1- इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi का सेवन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं करना है ।यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।
2- इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi को आप बिना डॉक्टर के पर्चे के भी खरीद सकते हैं ,लेकिन आप इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें ,इसके बहुत गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं या नहीं हो सकते यह सब जानकारी आपको डॉक्टर ही देंगे।
3- छोटे बच्चे इस टेबलेट का सेवन ना करें उनको इस टेबलेट से दूर ही रखें ।यह उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
4- इस lactic acid bacillus tablets uses in hindi को पालतू जानवरों से भी दूर रखें।
5- इसको आप कमरे के तापमान पर ही रखें
Note –
दोस्तों आज हमने आपको lactic acid bacillus tablet use in hindi, lactic acid bacillus uses in hindi , lactic acid bacillus side effects, lactic acid bacillus tablets dosage,lactic acid bacillus tablets uses, के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।