
Baal Jhadne Ka Homeopathic Medicine
Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic – बाल झड़ने का होम्योपैथिक मेडिसिन – Hair Fall Homeopathic Medicine In Hindi
Baal Jhadne Ka Homeopathic Medicine – होम्योपैथिक दवाइयों से झड़ते बालों को केसे रोखे
Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathicदोस्तो, आज कल Baal Jhadne Ka बहुत ही आम बात हो गई है और बहुत से लोग इस समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते है, पर आज हम आपको कुछ होम्योपैथी दवाइयां के बारे में बताएंगे जिनके उपयोग करने से आप आपके झड़ते बालों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे तो चलिए जान लेते वह Baal Jhadne Ka होम्योपैथिक दवाइयां क्या है ।Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic
1- फास्फोरस ( Phosphorus ) 200 , 1M : दोस्तों आपके सर में बेहद रूसी होती है और बाल गिरते हैं । गुच्छे के गुच्छे बाल झड़ते हैं , खासकर कान के ऊपर गंजापन आ जाता है । सिर में खुजली होती है और बालो की जड़ें खुश्क ( dry ) हैं । 200 शक्ति की एक खुराक दें । अगले दिन से कैल्केरिया फास . ( Calc . phos ) 6x दिन में दो बार ले । एक महीने बाद फास्फारत IM की एक खुराक ले । फिर अगले दिन से कैल्केरिया फास . ( Calc . Phes 6 दिन में दो बार दें । तीन – चार महीनों में बालों का गिरना बंद हो जाएगा। Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic
2- Sulphur ) 200 , 1M : दोस्तों अगर आपकी बालों कि जड़े खुश्क (dry) है और बहुत ज्यादा अापके बाल झड़ रहे है तो हर पंद्रह दिन में 200 शक्ति को एक- एक खुराक आप ले सकते है फिर दो महीनों बाद IM शक्ति की एक – एक खुराक महीने में एक दो – तीन महीनों तक आप ले । Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic
3- फॉस्फोरिक एसित रक एसिड ( Phosphoric acid ) 30 :
किसी बड़े दु : ख के कारण बाल सफेद हो जाने या बालों के गिरने की बीमारी में यह दवा लाभदायक है । दिन में दो बार चार महीनों तक ले ।Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic
4- सीपिया ( Sepia ) –
महावारी ( menopause) खत्म होने के दिनों में, प्रसव (delivary) के बाद, पुराने सिर दर्द के कारण, गर्भावस्था (प्रेगनेंसी) के दिनों में बाल गिरने पर यह दवा उपयोगी है यदि दुबली पतली या फूली हुई, मोटी ताजी, चिड़चिड़ी, उदासीन (indifference) रहने वाली होती है अगर आप इस तरह के रोगी है तो यह दवा आप हर 15 दिन में 200 शक्ति की एक खुराक में ले।
5- नैट्रम मुर (naturum mur) 200- प्रसव (delivary) के बाद
, सिर दर्द की वजह से माथे या कनपटीओ से बाल गिरने पर यह दवा उपयोगी है। इसका रोगी या रोगिणी दुबला पतला, कम बोलने वाला, भावुक या उदास रहने वाला होता है अगर आप इस तरह के रोगी है तो आप यह दवा हर 15 दिन में 200 सकते की एक एक खुराक ले सकते हैं ।
6- ग्रेफाइट्स (graphites) 200-
हमेशा बेचैन उदास झट से निराश हो जाने वाले मानसिक तौर पर सुस्त, शीत प्रकृति (chilly) के रोगियों के बाल गिरने पर यह दवा लाभदायक है। इसका रोगी मोटा ताजा, थुलथुला होता है और उसे कब्ज तथा त्वचा रोग की शिकायत रहती है अगर आप इस तरह के रोगी हैं तो यह दवा आप 15 दिन में इसकी एक- एक खुराक लें ।
7- लाईकोपोडियम (lycopodium) 200 –
दुबले पतले, झगड़ालू, डरपोक, लालची, तानाशाही (dictatorial) स्वभाव वाले जिनमे में आत्मविश्वास की कमी होती है जो रोगी मीठी चीजें खाना बहुत पसंद करते हैं। इन रोगियों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं और गिरने लगते हैं किसी बीमारी को रोकने के बाद महिलाओं में प्रसव (delivary) के बाद बाल गिरने में यह दवा उपयोगी है हर महीने में अगर आप इस तरह के रोगी हैं तो आप इस दवा की हर महीने में एक एक खुराक ले ।Baal Jhadne Ki Dawa Homeopathic