cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi, Cor 3 टैबलेट के प्रेगनेंसी में उपयोग –

Cor 3 टैबलेट कोरोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई एक टेबलेट है । कोर 3 टेबलेट को गर्भावस्था , स्तनपान,  कमजोरी और तंत्रिका तंत्र से संबंधित किसी भी रोग  को ठीक करने में इसका उपयोग किया जाता है ।

 

cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi,Cor 3 टैबलेट में उपस्थित घटक –

L  Methylfolate ~ 1mg , Methyl cobalamin ~ 1.5mg , विटामिन बी12 ~ 1.5 mg , pyridoxal 5 phosphate ~ 0.5 mg

 

cor 3d tablet uses in pregnancy in hindi, Cor 3 टैबलेट के उपयोग –

1 ) cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi का ज्यादातर उपयोग किया जाता है , खून की कमी में,  एनीमिया रोग में अपने खून को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है । Rbc  का स्कोर बढ़ाती है , rbc को हेल्थी रखती है ।

2 ) हीमोग्लोबिन की कमी होने पर भी इसका उपयोग किया जाता है ।

3 ) यह नसों में ताकत भी देती है , क्योंकि इसमें विटामिन b12 है जो कि 1.5 Mg में है । ये नसों के लिए काफी अच्छा होता है  यह आपकी नर्व के सेल्स के लिए काफ़ी अच्छा हैं ।

4 ) साइटिका की बीमारी में यह काफी उपयोगी दवा है,  जब हमारे पैर का एक हिस्सा सुन्न पड़ जाता है तब उस स्थिति में हम इस टेबलेट का उपयोग करते हैं ।

5 ) प्रेगनेंसी में भी cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi ज्यादातर उपयोग किया जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान सभी डॉक्टर इसको लेने की सलाह देते हैं यह मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत लाभकारी होती है ।

6 ) NTD जैसी बीमारी से हमें बचाती है , न्यूरल  ट्यूब डिफेक्ट ,स्पाइनल कॉर्ड, बर्थ डिफेक्ट्स से यह बचाती है ।

7 ) प्रेग्नेंट महिलाओं को यह प्रीमेच्योर डिलीवरी की समस्या से भी काफी हद तक बचाती है ।

8 ) डिलीवरी के बाद भी महिलाएं इसका उपयोग कर सकती हैं । जो महिलाओं को मीनोपॉज हो गया हो उसमे  भी वह इसे ले सकती हैं काफी फायदेमंद होता है ।

9 ) cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi का उपयोग आप बुढ़ापे में भी कर सकते हैं , जब हमारी उम्र निकल जाती है तो हम काफी कमजोर महसूस करने लगते हैं,  तो उस अवस्था में भी आप इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं ।

10 ) इस टेबलेट का उपयोग करने से गर्भ अवस्था में उपस्थित एक एमिनो एसिड जिसका नाम है होमोसिस्टिन  के स्तर को कम कर देता है.

11) cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi का उपयोग जब  बच्चा मां के पेट में होता है,  तो उसके विकास में मदद करता है और उसके मस्तिष्क को भी मजबूत बनाता है ।

12 ) cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi का उपयोग प्रेगनेंसी में जब महिलाओंको उल्टी होती है, जी मिचलाता है , चक्कर आता है , तो उन समस्याओं को ठीक करने के लिए इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है ।

cor 3 tablet uses in hindi, Cor 3 टैबलेट की डोज –

1 ) एक  टेबलेट को आप दिन में एक बार लीजिए ।

2 ) इसको आप कुछ खाना खाने के बाद ही लीजिए , सुबह नाश्ते के बाद ले सकते हैं दोपहर के खाने के बाद भी और रात को भी आप इसका सेवन कर सकते हैं ।

3 ) इसका सेवन आप नॉर्मल पानी के साथ कर सकते हैं ।

4 ) इसका उपयोग आप लगातार एक महीने तक कर सकते हैं । लेकिन प्रेग्नेंट महिलाएं इसका सेवन लगातार छह से 9 महीने तक कर सकती हैं , उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है।

5 ) इस cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi को कुचले ,  तोड़े  या फिर चबाएं  नहीं इसे सीधे निगलना है तभी फायदेमंद होती है ।

Cor 3 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स –

1 ) शरीर में खुजली , शरीर में जलन,  पेट दर्द , जैसी समस्या आपको हो सकती है ।

2 ) अगर आप किसी अन्य रोग की  कोई दवाई ले रहे हैं,  तो उसके साथ इसका सेवन ना करें । क्योंकि उन दवाइयों में iron,  विटामिन बी 12  मिल सकता है,  जो कि इन टैबलेट में भी है , तो इसका ओवर डोज  होने से आपको बहुत सारे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते   हैं.

3 ) इस cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi का उपयोग करने से जी मिचलाना,  भ्रम की अनुभूति होना,  एक जगह पर अपना ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं ।

4 ) आपके मुंह का स्वाद चले जाना , आपको सभी चीजें कड़वी लगने लगती हैं और आपको नींद भी नहीं आती है.

 

cor 3 tablet in hindi, Cor 3 टैबलेट की सावधानियां –

1. इस cor 3 tablet uses in pregnancy in hindi के साथ शराब का सेवन ना करें , यह शराब के साथ बहुत बुरा प्रभाव दिखाता है ।

2.धूम्रपान के साथ भी आप इसका उपयोग ना करें , यह हानिकारक हो सकती हैं ।

3. इस टेबलेट का सेवन करते समय आप ज्यादा फास्ट फूड का सेवन ना करें । आप हेल्दी और कम खाना ही खाएं ।

4. ज्यादा मीठी और तीखी चीजों को भी खाने से बचना  चाहिए ।

5. इसका उपयोग महिलाएं तो कर सकती हैं , लेकिन इनको बच्चों से दूर रखें यह उनके लिए फायदेमंद नहीं है ।

6. इस टैबलेट के ऊपर लगे हुए लेवल को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और इसको धूप से दूर रखना चाहिए ठंडी और सुखी जगह पर.

Note :

दोस्तों आज हमने आपको cor 3d tablet uses in pregnancy in hindi, cor 3 tablet corona in pregnancy, cor 3 tablet benefits, के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *