U Gyanetone Syrup Uses In Hindi

u gyanetone syrup uses in hindi U गाइन टोन सिरप के उपयोग

u gyanetone syrup uses in hindi यू गाइन टोन सिरप 1920 के समय से महिलाओं के लिए स्वास्थ्य टॉनिक का काम करता आ रहा है । इस सिरप को यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है । u gyanetone syrup uses in hindi एक गैर हारमोनी तैयारी सिरप है , जिसका उपयोग स्त्री संबंधी रोगों के विकारों के लिए किया जाता है । यू गाइन टोन सिरप महिलाओं के लिए प्राकृतिक दवाई है , जो उनमें कम हार्मोन , pms , क्रॉनिक , थकान, सिंड्रोम , मासिक धर्म में ऐंठन ,  थकान, सिंड्रोम जैसी सारी समस्याओं से  निपटने में मदद करती है ।

u gyanetone syrup uses in hindi यू गाइन टोन सिरप का विशेष रूप से उपयोग एक उम्र के बाद आने वाली बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह मासिक धर्म के चक्रों के समय के साथ आने वाले प्राकृतिक प्रवृत्ति का भी सामना करता है , यह संवेदनशील क्षेत्र में नमी की भरपाई करके योनि के सूखे पन को खत्म करता है । यह एक उर्जा टॉनिक भी है , जो बाद में हमारे शरीर में ऊर्जा को बढ़ावा भी देता है।

U Gyanetone Syrup Uses In Hindi

u gyanetone syrup for periods इसमें उपस्थित घटक –

u gyanetone syrup uses in hindi यू गाइन टोन सिरप में मुख्य रूप से शंख ,  अशोक , रुद्रा, शतावरी , अश्वगंधा और मजिस्टा शामिल होते हैं । अशोक अपने कशेले गुण के कारण गर्भाशय को उत्तेजित करता है । जिससे कि सहायक संकुचन बहुत बार होता है और 2 चक्रों के बीच के अंतराल को नियमित करता है।

1 ) रुद्रा मासिक धर्म के अत्यधिक रक्त स्त्राव से आपको लाभ दिलाता है ।

2 ) शतावरी प्रजनन प्रणाली की कायाकल्प और पोषण करती है।

3 ) अश्वगंधा ट्रिगुलासर  की तरह काम करता है,  मन को  शांत करता है और तनाव सिरदर्द घबराहट से राहत दिलाता है ।

Also See : Japani M Capsule Ke Fayde In Hindi

u gyanetone syrup uses यू गाइन टोन सिरप से सावधानियां –

1 ) u gyanetone syrup uses in hindi का उपयोग बच्चों में ना करें । यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है , u gyanetone syrup uses in hindi का उपयोग केवल महिलाओं के लिए ही किया जाता है, बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

2 ) इस सिरप को ठंडी जगह पर ही रखें ।

3 ) इसका उपयोग गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए ।

4 ) इसका उपयोग 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ना करें ।

5 ) डायबिटीज के मरीजों को भी इसका उपयोग नहीं करना चाहिए ।

6 ) इसका उपयोग पथरी के मरीजों के लिए और पेट में होने वाले  बीमारी वाले मरीजों के लिए भी हानिकारक हो सकती है,  इसलिए वह इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें ।


homeopathic medicine for irregular periods in hindi
  यू गाइन टोन सिरप के दुष्प्रभाव –

1- इस  सिरप का उपयोग करने से सिर दर्द , उल्टी और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं ।

2- इसका उपयोग करने से महिलाओं में स्तन कैंसर की समस्याएं बढ़ सकती हैं ।

3- इसका उपयोग करने से संभोग में रूचि कम हो सकती है।

4- इससे महिलाओं में स्तन ट्यूमर और स्तन गांठ  जैसी समस्याएं हो सकती हैं ।

5- u gyanetone syrup uses in hindi का उपयोग करने से आंखों में जलन,शरीर में खुजली और आपका वजन भी घट सकता है।

6- इसका उपयोग करने के 2 महीने बाद आपके योनि में रक्त स्त्राव होने लगता है । और आपका शरीर भी कमजोर होने लगता है ।


u gyanetone forte capsules,
 यू गाइन टोन सिरप के उपयोग –

1 )  यू गाइन टोन सिरप मासिक धर्म को नियमित करता है और मासिक धर्म में होने वाले रक्त स्त्राव को कम करता है ।

2 ) इस सिरप का प्रयोग करने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है और आपका मासिक धर्म सही समय पर आ जाता है ।

3 ) इस सिरप का उपयोग करने से आपका दिल और दिमाग सही रहता है ।

4 ) इस दवाई का उपयोग करने से सिर दर्द,  घबराहट और तनाव से राहत मिलती है ।

5 ) यह एक हर्बल दवा है,  यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।

6 ) यू गाइन टोन सिरप में बहुत शक्तिशाली जड़ी बूटियां मिली होती हैं,  जो हमारे हार्मोन को संतुलन में रखती हैं ।

7 ) यह शरीर में भोजन और व्यायाम के लिए ठीक से प्रतिक्रिया करने की क्षमता को बढ़ाता है ।

8 ) इस सिरप का उपयोग करने से हमारे शरीर में गर्मी,  मतली,  ऊर्जा की कमी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है और इस सिरप का उपयोग करने से हमें बहुत अच्छी नींद भी मिलती है ।

9 ) u gyanetone syrup uses in hindi का उपयोग गर्भवती होने पर आपके शरीर पर सूजन आती है,  तो उस समय इसका उपयोग करने से यह आपकी सारी सूजन कम कर देती है ।

यू गाइन टोन सिरप की डोज –

1- यू गाइन  टोन सिरप का उपयोग दिन में 3 बार करना चाहिए। इसका उपयोग आप खाना खाने के आधा घंटा बाद

ही करें।

2- इसको दिन में तीन बार सुबह,  दोपहर और शाम को कभी भी कर सकते हैं,  बस खाना खाने के आधे घंटे बाद ।

3-एक बार में  इस सिरप का 5ml डोज आप ले सकते हैं ।

4- इसका उपयोग आपको लगातार 7 दिन तक करना है , इससे ज्यादा आप इसका उपयोग ना करें।  यह हानिकारक

हो सकता है ।

Note :

दोस्तों आज हमने आपको u gyanetone syrup for periods, homeopathic medicine for irregular periods in hindi और u gyanetone forte capsules के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *