sapne mein gilhari dekhna
sapne mein gilhari dekhna, सपने में गिलहरी देखना –
sapne mein gilhari dekhna, दोस्तों सपने में गिलहरी देखना कैसा सपना होता है, आज हम इस पर बात करेंगे इससे पहले जानेंगे कि गिलहरी बहुत ही अच्छा जानवर होता है और हिंदू धर्म में भी गिलहरी का बहुत ज्यादा महत्व होता है, क्योंकि जब भगवान श्री राम माता सीता को रावण की लंका से बचाने जा रहे थे तब पुल बनाने के लिए गिलहरी ने अपना योगदान दिया था ।जब वह पुल का निर्माण करने के लिए पत्थर लेकर जा रही थी तब भगवान श्रीराम ने उसकी पीठ पर हाथ रखा था, तभी से गिलहरी की पीठ पर चार उंगलियों के निशान बन गए हैं, तो गिलहरी हिंदू धर्म में बहुत मान्यता प्रदान जीव है।

sapne mein gilhari dekhna, इसकी हत्या को पाप माना जाता है ,कोई भी गिलहरी की हत्या करता है, तो वह पाप का भागीदारी बन जाता है कभी भी गलती से भी गिलहरी की हत्या नहीं करना है ।अगर भूल बस आपसे कोई ऐसी गलती हो जाए जिसमें गिलहरी आप के कारण कष्ट में है ,तो आपको पंडित से पूजा कर आनी चाहिए, और अपने सारे पापों को मिटा देना चाहिए। गिलहरी बहुत ही छोटा जीव होता है और यह हमारे घर में कहीं पर भी पाई जाती है ।
Also see – https://thehomeopathy.in/sapne-me-tala-dekhna/
sapne mein gilhari dekhna, यह बस छोटे-छोटे दानों से ही अपना गुजारा चलाती हैं ,इनकी चलने की गति बहुत ज्यादा तीव्र होती है किसी की भी पकड़ में आसानी से नहीं आ पाती है। सपनों को चार भागों में बांटा गया है ,जो सपने रात को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक देखे जाते हैं, वह सपने 1 महीने में पूरे हो सकते हैं और जो सपने 3:00 बजे से 6:00 बजे तक देखते हैं, वह सपने 15 दिन में पूरे हो सकते हैं और जो सपने 5:00 से 6:00 बजे तक देखते हैं, वह सपने 8 दिन में पूरे हो सकते हैं और जो सपने 6:00 बजे से सूर्य उदय के बाद देखे जाते हैं, वह सपने बहुत जल्दी ही कुछ ही दिनों में पूरे हो सकते हैं।
sapne mein gilhari dekhna, सपनों का हमारी जिंदगी पर बहुत बड़ा असर होता है, क्योंकि कुछ सपने बहुत ज्यादा विचित्र होते हैं और उनको देखकर लगता है कि इस प्रकार का सपना हमें क्यों आया है ।इसका हमारी असल जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। आइए बात करते हैं, सपने में गिलहरी देखने का क्या अर्थ होता है।
sapne me gilhari dekhna, सपने में गिलहरी देखना –
sapne mein gilhari dekhna, अगर आप सपने में गिलहरी को देखते हैं, तो ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है और शुभ संकेत देने वाला होता है ।इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली हैं और आप को बहुत बड़ा धन लाभ होगा, अगर आप काफी समय से धन की समस्या से जूझ रहे थे, तो अब आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। आपको धन संबंधी किसी भी समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा, तो इस प्रकार का सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है, ऐसा सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि आपको ऐसे ही अच्छे सपने आते रहे।
gilhari ka ghar mein aana, सपने में गिलहरी देखना –
sapne mein gilhari dekhna, अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें आप गिलहरी को खाना खिला रहे हैं उसके लिए खाना रख रहे हैं, दाने डाल रहे हैं ,तो ऐसा सपना आपके लिए बहुत ही उत्तम है । ऐसा सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको अपने जीवन में बहुत जल्दी ही सफलता मिलने वाली है ।आपने आज तक जितनी भी मेहनत करी थी उन सभी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है और आपकी सफलताओं का क्रेडिट आपको ही जाता है, क्योंकि मेहनत सिर्फ आपने ही की है इसलिए इस प्रकार का सपना देखने के बाद खुश होना चाहिए और बहुत मेहनत करना चाहिए जिससे आपको और भी सफलताएं मिले।
ghar me gilhari ka aana, सपने में बहुत सारी गिलहरी देखना –
sapne mein gilhari dekhna, अगर आप अपने सपने में बहुत सारी गिलहरी देखते हैं, जो यहां वहां कूद रहे हैं और आपके घर में भी बहुत सारी गिलहरी देखते हैं ,तो ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है वह खुशी कैसी भी हो सकती है यानी कि धन से संबंधित व्यापार से संबंधित या फिर कोई भी नन्हा मेहमान, छोटा सा जो आपके घर आ सकता है इसलिए इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको खुश हो जाना चाहिए।
ghar mein gilhari ka aana,, सपने में गिलहरी का चिल्लाना –
sapne mein gilhari dekhna, अगर आप कोई ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें गिलहरी बहुत ज्यादा गुस्सा कर रही है बार-बार चिल्ला रही है, तो इस प्रकार का सपना आपके लिए अच्छा नहीं होता है। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप कोई बड़ी परेशानी में फसने वाले हैं और आप बहुत मुश्किल से उन परेशानियों का सामना करेंगे ,इसलिए जिस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको सतर्क और संभल करने की आवश्यकता है।
Note –
दोस्तों आज हमने आपको ghar me gilhari ka aana, ghar mein gilhari ka aana, gilhari ka ghar me aana के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।
Recent Comments