sapne me mitti dekhna

sapne me mitti dekhna, सपने में मिट्टी देखना –

 

sapne me mitti dekhna, सपनों को लोग कई तरह से विभाजित करते हैं ,जैसे कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर कोई इंसान रात को 12:00 से 3:00 बजे तक सपना देखता है, तो वह सपना आपका लगभग 1 साल में पूरा होने की संभावना होती है और अगर सुबह 4:00 से 5:00 तक कोई सपना देखता है तो वह सपना 1 महीने में पूरा होने की संभावना होती है और अगर कोई सुबह 6:00 बजे से सपना देखता है,  तो वह सपना एक हफ्ते में पूरा होने की संभावना है । लोग कहते हैं कि सुबह के सपने बहुत जल्दी सच हो जाते हैं , तो क्या यह बात सच होती है इसके बारे में ही हम बात करेंगे। सपनों को दो प्रकार से समझा जा सकता है। पहला मनोविज्ञान के अनुसार और दूसरा होता है ज्योतिष विज्ञान एवं स्वप्न शास्त्र के अनुसार।

sapne me mitti dekhna

sapne me mitti dekhna, मनोविज्ञान कहता है स्वप्न केवल हमारे मस्तिष्क की एक कल्पना होती है। यह हमारे वास्तविक जीवन से संबंधित नहीं होते हैं, जो चीजें हमारा दिमाग सोचता है ,करता है जिस बारे में हमें ख्याल आते रहते हैं, वही चीजें हमें सपने में दिखाई देती है जो कि हमारा दिमाग हमें दिखाना चाहता है, लेकिन यह बात बिल्कुल भी सच नहीं है ,इससे हमारे वास्तविक जीवन का कोई भी संबंध नहीं होता है।  लेकिन स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान बिल्कुल अलग ही कथन देता है उनके अनुसार जो सपनों में आते हैं वह हमारे आने वाले भविष्य की एक घटना का संकेत होते हैं, यानी कि भविष्य में यह घटना हमें कटने वाली ही होती है इसलिए हमें सपने में दिखाया गया है तो आइए जानते हैं आज के इस लेख में सपने में मिट्टी दिखाई देने का क्या अर्थ हो सकता है।

Also see – https://thehomeopathy.in/sapne-me-cockroach-dekhna/

sapne me mitti dekhna, जैसा कि आप सभी जानते हैं मिट्टी का होना हमारे लिए कितना जरूरी होता है, क्योंकि मिट्टी ही हमें खाना देती है पीने के लिए पानी देती है और ऊपर उड़ने की इच्छा देती है यानी की मिट्टी है तो हम हैं। अगर हमारे जीवन में मिट्टी नहीं होगी तो फसल भी पैदा नहीं होगी और अगर फसल नहीं होगी तो पूरा देश पूरा संसार भूख से मर जाएगा, इसलिए मिट्टी हमारे लिए बहुत जरूरी होती है।

 

sapne mein mitti dekhna, सपने में मिट्टी देखना –

 

sapne me mitti dekhna, अगर आप अपने सपने में मिट्टी देखते हैं, तो ऐसा सपना आपके लिए अच्छा होता है। स्वपन शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ होता है ,कि आप जो भी कार्य करने वाले थे उसमें आपको सफलता मिलेगी। आप जो भी काम करना चाहते थे जल्दी ही कर लीजिए, आपको हर तरह से उस कार्य में सफलता ही मिलेगी। ऐसा सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए ,क्योंकि आपकी तरक्की के सारे रास्ते खुल जाएंगे और आपके घर में खुशियां ही खुशियां आ जाएंगी।

 

sapne me gili mitti dekhna, सपने में मिट्टी में कूदते हुए देखना –

sapne me mitti dekhna, अगर आप अपने सपने में खुदको मिट्टी में कूदते हुए देखते हैं ,तो ऐसा सपना भी आपके लिए शुभ ही होता है ।इसका अर्थ होता है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है आपके घर जल्दी ही भगवान का आह्वान होने वाला है। ऐसा सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा और शुभ फल देने वाला होता है ।अगर आपको इस प्रकार का कोई भी सपना आए तो खुश हो जाना चाहिए और अगर आप किसी मांगलिक कार्य की तैयारी करने की सोच रहे थे ,तो उस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है ।आप जितना जल्दी हो सके अपने घर में मांगलिक कार्य को कर लेना चाहिए यह आपके लिए बहुत अच्छा और शुभ होगा।

 

sapne me mitti ka ghar dekhna, सपने में मिट्टी की खुशबू सूंघना –

sapne me mitti dekhna, अगर आप सपने में मिट्टी की खुशबू सूंघ  रहे हैं ,जिसमें वह जोर-जोर से चिल्ला रहा है ,तो ऐसा सपना भी आपके लिए अच्छा होता है। इसका अर्थ होता है कि जल्दी बारिश होने वाली है ,यानी कि बारिश का मौसम जल्दी शुरू हो जाएगा और अगर आपको बारिश ज्यादा पसंद होती है, तो इस प्रकार का सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है ।इससे सभी जगह पानी आ जाएगा और गर्मी भी कम हो जाएगी तो ऐसा सपना देखने के बाद आपको खुश हो जाना चाहिए।

 

sapne me mitti khodna, सपने में बहुत सारी मिट्टी देखना –

sapne me mitti dekhna, अगर आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें आप बहुत सारी मिट्टी देख रहे हैं ,तो ऐसा सपना भी आपके लिए अच्छा होता है । इसका अर्थ होता है कि आपकी जल्दी ही मुलाकात अपने सारे रिश्तेदारों से होने वाली है ।सब लोग आपके घर आएंगे और आपका मान सम्मान करेंगे । आपका मान सम्मान बढ़ेगा और आपको बहुत सारी खुशियां भी मिलेंगे तो ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है और एक शुभ संकेत देने वाला होता है।

 

sapne me mitti khana , सपने में मिट्टी से खेलना –

sapne me mitti dekhna, अगर आप ऐसा सपने देखते हैं, जिसमें आप सपने में मिट्टी से खेल  रहे हैं, तो यह सपना भी एक शुभ सपना माना जाता है ।इसका अर्थ होता है कि अगर आपकी किसी इंसान से लड़ाई हुई हो या आपका किसी से किसी भी प्रकार का मतभेद हो ,तो आपकी सारी लड़ाइयां दूर होने वाली हैं और आप लोग अच्छे दोस्त बनने वाले हैं ।ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है ,इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सुलह करने की आवश्यकता है।

Note –

दोस्तों आज हमने आपको sapne mein mitti dekhna, sapne me gili mitti dekhna, sapne me mitti ka ghar dekhna, के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *