sapne me laddu dekhna
sapne me laddu dekhna, सपने में लड्डू देखना –
sapne me laddu dekhna, दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे सपने में लड्डू देखने का क्या अर्थ होता है और हम सभी जानते हैं कि लड्डू एक मिठाई होती है और सभी को लड्डू खाना बहुत पसंद होते हैं ।धार्मिक मान्यताओं में कहा जाता है कि लड्डू भगवान गणेश का भोग है , भगवान गणेश को ही लड्डू का भोग चढ़ाया जाता है और यह उनका मनपसंद भोग होता है। पुराणों में और आज तक भी भगवान गणेश को केवल लड्डू का ही भोग चढ़ाया जाता है।
sapne me laddu dekhna, वास्तविक जीवन में भी बच्चों को लड्डू खाना बहुत पसंद होते हैं और यह खाने में भी बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं ।लड्डू बहुत प्रकार के बनाए जाते हैं, लेकिन अगर हमें वही लड्डू सपने में दिखाई दे तो इसका क्या अर्थ हो सकता है। इसके बारे में हम आज के इस लेख में बात करेंगे , लेकिन उससे पहले हम बात करते हैं कि सपने किस तरह के होते हैं यानी कि मनोविज्ञान सपनों के बारे में क्या टिप्पणी देता है।
Also see – https://thehomeopathy.in/sapne-me-laddu-dekhna/
sapne me laddu dekhna, उनके अनुसार जो सपने हमें आते हैं वह केवल हमारी एक कल्पना मात्र होती है ,जिसका निर्माण हमारा मस्तिष्क करता है यानी कि जो चीजें हम देखते हैं वह हमें हमारा मस्तिष्क दिखाने की कोशिश करता है और उसका कोई भी अर्थ नहीं होता है, लेकिन स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान इस बात को एकदम गलत बोलता है ।उनका कहना होता है कि जो सपने हम देखते हैं वह हमारे आने वाले भविष्य का एक संकेत होते हैं यानी कि वह चीज हमारे साथ आगे घटने वाली होती है तो हमने दोनों कथन तो सुनने लेकिन हम जानेंगे कि आखिर सपने में लड्डू देखने का क्या अर्थ होता है.
sapne mein laddu dekhna, सपने में लड्डू देखना –
sapne me laddu dekhna, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लड्डू भगवान गणेश का भोग होता है ,तो अगर आपको सपने में लड्डू दिखाई दे तो यह बहुत ही अच्छा सपना होता है और एक शुभ संकेत देने वाला होता है ।इसका अर्थ होता है कि आप अपने जीवन में जो भी काम करने वाले हैं यानी कि कोई भी व्यापार में इन्वेस्ट करने वाले हैं और कोई परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको अपने हर एक काम में तरक्की मिलेगी और आपको असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा ।भगवान गणेश आपकी मनोकामना पूरी करेंगे और आपको सफलता ही प्राप्त होगी तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा होता है और शुभ संकेत देने वाला होता है। ऐसा सपना अगर आपको आए तो रुकने की आवश्यकता नहीं है ,आप जिस काम की ओर आगे बढ़ रहे थे उस काम को पूरा करने की आवश्यकता है।
sapne me besan ke laddu dekhna, सपने में लड्डू बांटते हुए देखना –
sapne me laddu dekhna, अगर आप सपने में लड्डू बांटते हुए देख रहे हैं ,तो यह सपना आपके लिए अच्छा होता है ।इसका अर्थ होता है कि आपको बहुत जल्दी सफलता मिलने वाली है और आपके सभी काम संपन्न होने वाले हैं। अगर आप अविवाहित हैं और शादी करना चाहते हैं और ऐसे में अगर आपको सपने में लड्डू दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपको बहुत जल्दी ही आपका मनपसंद जीवनसाथी मिलने वाला है, जिससे आप शादी करेंगे। ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको खुश हो जाना चाहिए।
sapne me laddu khana, सपने मे लड्डू मिलना –
sapne me laddu dekhna, अगर आपको ऐसा सपना देख रहे हैं ,जिसमें आपको कोई लड्डू खिला रहा है या फिर आपको कोई लड्डू दे रहा है, तो यह सपना भी आपके लिए बहुत ही अच्छा होता है। ऐसा सपना आपके लिए बहुत अच्छा होता है। इसका अर्थ होता है कि आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपकी जिंदगी बहुत जल्दी ही मिठास जैसी भर जाएगी ,तो ऐसा सपना देखने के बाद आपको खुश हो जाना चाहिए।
sapne mein laddu khanal, सपने में सफेद लड्डू देखना –
sapne me laddu dekhna, अगर आपको ऐसा सपना आए जिसमें आप सफेद लड्डू देख रहे हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा होता है। इसका अर्थ होता है कि आपकी सारी चिंताएं तनाव परेशानियां सभी हट जाएंगी और आपके जिंदगी में सुकून और शांति आ जाएगी। जिस तरह सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है ,उसी प्रकार आपके जीवन में भी शांति आ जाएगी, तो यह सपना बहुत अच्छा होता है ऐसा सपना देखने के बाद आपको खुश रहना चाहिए।
kal adhi raati aaya mainu supna, सपने में खराब लड्डू देखना –
sapne me laddu dekhna, अगर आप ऐसा सपना देखते हैं ,जिसमें आप किसी खराब लड्डू को गलती से खा लेते हैं, तो यह सपना आपके लिए अच्छा नहीं होता है ।इस सपने का अर्थ होता है कि आपको बहुत जल्दी ही कुछ शारीरिक समस्या हो सकती है और आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार भी हो सकते हैं, तो ऐसा सपना आपके लिए अच्छा नहीं होता है ।इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको अपने हेल्थ की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Note –
दोस्तों आज हमने आपको sapne mein laddu dekhna,sapne me besan ke laddu dekhna, sapne me laddu khana, के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जानकारी चाइये तो हमारा ये ब्लॉग फॉलो करे।
Recent Comments