Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye

Pichke Gaal Ko Kaise Fulayeदोस्तों, कुछ लोग अपने पिचके हुए गालो के कारण बहुत ही परेशान रहते है। पिचके हुए गाल से चेहरे बहुत ही बदसूरत दिखता हैं। चेहरा बिल्कुल भी आकर्षित नही दिखता है। लेकिन अगर फुले हुए गाल है तो चेहरा बहुत ही भरा-भरा ओर खिला-खिला दिखता है और भरे हुए गालो की वजह मन मे अच्छा भी लगता है। दोस्तो अपनी खूबसूरती को चमकाने के लिए और चार चांद लगाने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पड़े।Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye

Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye : पिचके हुए गालो को मोटा करने की होम्योपैथिक दवाइयां

Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye – पिचके हुए गालो की होम्योपैथिक दवाइयां

Pichke Gaal Ko Kaise Fulayeदोस्तों अगर आप अपने पिचके हुए गालो से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन होम्योपैथिक दवाइयों के लक्षण के आधार पर आप यह दवाईया ले सकते हैं, चलिए तो जान लेते हैं वह होम्योपैथिक दवाइयां कौन सी है जो आप के पिचके गालो को भरने में मदद कर सकती है।Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye

1- लाइकोपोडियम (Lycopodium) 30 –

जिनके गाल पतले-दुबले और पिचके हुए हैं उन लोगों के लिए यह है होम्योपैथिक दवा बहुत ही उपयोगी है।  लाइकोपोडियम के रोगी को पढ़ने का बहुत शौक रहता है और शारारिक काम करने का बिलकुल भी मन नही करता हो, किसी चीज जी बहुत तनाव रहता हो, ओर खाना खाने का बहुत खाता है, फिर भी रोगी के गाल दुबले-पतले ओर पिचके रहते ओर साथ ही साथ यह होम्योपैथिक दवा पाचन शक्ति को भी बढ़ाएगी ओर तनाव को दूर करेगी। अगर आपको ऐसे समस्या है तो आप लाइकोपोडियम की 30 शक्ति ले सकते हैं।Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye

 

दवाई कैसे लेना है-

लाइकोपोडियम (Lycopodium) की 30 शक्ति रोजाना सुबह दो बून्द खाली पेट तीन महीनों तक रोजाना लेनी है।

 

2- आयोडियम (Iodium) 30 –

आयोडियम भी एक बहुत ही अच्छी दवा है अगर आपके गाल पतले और अंदर की तरफ धसे हुए हैं तो, आयोडियम रोगी को बहुत भूख लगती है और जब भी भूख लगती है तो वह भूख बर्दाश्त नहीं कर पाता है और उसको कुछ खाने को चाहिए ही रहता है। इस स्थिति होने के बावजूद भी रोगी का वजन नहीं बढ़ता है और साथ ही साथ इसका रोगी हमेशा बेचैन रहता है और हमेशा चलता रहता है, कभी थकान भी नही रहती है। अगर आपको hyperthyrodism की भी संमस्या है तो आप यह होम्योपैथिक दवा आयोडियम 30 शक्ति में ले सकते है।

 

दवाई कैसे लेना है –

आयोडियम (Iodium) की 30 शक्ति रात को सोते समय रोजाना दो बून्द तीन महीनों तक रोजाना लेना है।

 

3- अब्रॉटेनम (Abrotanum) 30 –

दोस्तों अगर आपके गाल बहुत पिचके हुए रहते हैं, साथ ही आपका शरीर दुबला पतला हैं, पर आपका पेट थोड़ा बाहर की ओर निकला हुआ है ओर आप खूब खाना खाते है पर आपको खाना लगता नही है। आपका मेटाबोलिज्म अच्छा नही है, तो आप यह दवा की 30 शक्ति ले सकते है।

 

दवाई कैसे लेना है –

अब्रॉटेनम (Abrotanum) की 30 शक्ति दोपहर के समय रोजाना दो बून्द 3 महीनों तक रोजाना लेना है।

 

4- अल्फा-अल्फा टॉनिक (Alfa-Alfa tonic) –

दोस्तों ऊपर दी गई किसी भी दवाई के साथ आपके लक्षण सामान्य है तो आपको उस दवाई के साथ अल्फा- अल्फा टॉनिक भी लेना है। आप SBL comapny की अल्फा-अल्फा टॉनिक दवाई ले सकते है। यह बहुत ही अच्छा टॉनिक है पिचके हुए गालो के लिए इससे आपको अगर भूख नही लगती हो तो आपको भूख भी लगने लगेगी।

 

दवाई कैसे लेना है –

अल्फा-अल्फा टॉनिक (Alfa-Alfa tonic) का एक-एक थक्कन आपको सुबह, दोपहर ओर शाम को 8ml-8ml लेना है। अगर बच्चों को दुबलापन दूर करने के लिए देंना है तो 4ml-4ml दे सकते है। इस टॉनिक को आपको रोजाना 3 महीनों तक लगातार लेना है।

 

5- अल्फा माल्ट फोर्ट (Alfa malt forte) –

यह होम्योपैथिक दवा भी गालो को मोटा करने के लिए और मोटा होने के लिए बहुत ही अच्छी दवा है। जिन लोगो को या बच्चो को बिल्कुल भी भुख नही लगती है और इस कारण उनके गाल पिचक गए और शरीर भी बहुत कामजोर कर दुबला हो गया है तो, आप अल्फा माल्ट फोर्ट (Alfa malt forte) ले सकते है इस दवा को आप अल्फा-अल्फा टॉनिक (Alfa-Alfa tonic) के साथ भी ले सकते है।

 

दवाई कैसे लेना है –

अल्फा माल्ट फोर्ट को आप एक ग्लास दूध में एक चम्मच अल्फा माल्ट फोर्ट को घोल लेना है अगर आपको शक्कर (चीनी) डालना है तो शक्कर भी डाल सकते है और नाश्ते के पहले या बाद में ले इसे पी सकते है। इस माल्ट को आपको तीन महीनों तक लगातार लेना है।Pichke Gaal Ko Kaise Fulaye

 

Daad Ke Liye Homeopathic Dawa के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें.

Chehera Gora karne Ki Tips In Hindi के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Dream11 के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *