Damiaplant Drops Benefits In Hindi

Damiaplant Drops Benefits In Hindi दोस्तो, Damiaplant एक homeopathic दवाई है। यह प्लांट किंगडम की दवाई है। इसे टरनेरा प्लांट से बनाया जाता है। जिस कारण इसे टरनेरा भी कहा जाता है। यह साउथ अमेरिका और मैक्सिको में पाया जाता है। डॉमिया प्लांट एक ऐसी homeopathic दवा है जो यौन समस्या, काम इक्छा की कमी, स्तम्भन दोष, लिंग में तनाव की कमी, तनाव अधिक समय तक नही रह पाना, कमजोर नेरव आदि में उपयोग की जाती है। यह प्लांट किंगडम की दवाई है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है। यहाँ आज हम WSI कंपनी की Damiaplant Drops Benefits In Hindi की दवाई के बारे में बात करेंगे। जो कि पुरषो की सेक्सुअल समस्या हो में बहुत अच्छा असर करती है।

Damiaplant Drops Benefits In Hindi

Damiaplant homeopathic medicine benefits in Hindi

 

Damiaplant Drops Benefits In Hindi
डॉमिया प्लांट ड्रॉप बेनेफिट्स के फायदे

Damiaplant में क्या-क्या है – डॉमिया प्लांट ड्रॉप बेनेफिट्स के फायदे  

Damiaplant दवाई में कई सारी homeopathic दवाइयां मिली हुई है। जिससे यह बहुत अच्छे कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है जैसे –

 

1- डॉमियाना (Damiana) 1X (Q) – 

यह दवाई के रिजल्ट बहुत अच्छे है। खासतौर पर उन रोगियों के लिए जिनको टेस्टेरॉन लेवल की कमी होती है। टेस्टेरॉन लेवल की कमी के कारण सेक्सुअल की कमी बहुत देखने को मिलती है। हस्तमैथुन के कारण आये हुए नपुंसकता को, गुप्तांग की कमजोरी को और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं को इस दवा से ठीक किया जाता है।

 

2- जिनसेंग (Ginseng) 1X (Q) – 

जिनसेंग की homeopathic का वियाग्रा कहा जाता है। यह नर्वस सिस्टम के साथ-साथ शारारिक कमजोरी को भी दूर करती हैं। अगर आप जल्दी थक जाते है, सुस्ती भी रहती है और रात में नींद नही आती है। थकान से सेक्सुअल कमजोरी आ गयी है तो यह दवा लाभदायक है।

 

3- एगनस कास्टस (Agnus Castus) 1X (Q) –

अगर आपकी सेक्सुअल की इक्छा खत्म हो गयी है, आपका बिल्कुल मन नही होता है तो यह दवाई इस कमी को ठीक कर देती है इसलिए यह दवा बहुत लाभदायक है।

 

4- नुफर लुटेया (Nupher Lutea) 1X (Q) –

लव सेक्स ड्राइव और पुअर सेक्सुअल फंक्शन को यह दवा अच्छा करती है। यह दवाई आपको अन्दर से ऊर्जा देती है सेक्सुअल लाइफ के लिए।

Also See : Hastmaithun Ke Nuksan हस्तमैथुन (Masturbation) होम्योपैथिक दवाइयां

 

Damiaplant के लाभ –

दोस्तो, अब हम डॉमिया प्लांट के कई सारे लाभ है तो चलिए जानते है इसके असर के बारे में भी जान लेते है-

 

1- यह हमारे लैंगिक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करती है।

2- यह हमारे शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करती है।

3- यह हमारी नसों की दुर्बलता को कम करती है और नसों में ऊर्जा लाती है।

4- यह शरीर की कमजोरी को भी दूर करती है।

5- यह शरीर के तनाव को भी कम करती है।

 

किन लक्षणों में Damiaplant दी जाती है –

दोस्तो, नीचे दी गये लक्षणों में से आपको कोई भी लक्षण है तो यह दवा आप ले सकते है. 

 

1- अगर आपकी लैंगिक क्षमताए कम है जैसे प्रीमेचुर ईवाकूलेशन की समस्या में यह दवा लाभदायक है।

 

2- नसों की दुर्बलता के कारण इम्पोटेंसी की समस्या होने पर इस दवा को दिया जाता है।

 

3- इरेक्टाइल डिस्फनक्शन में आप इस दवाई का इस्तेमाल करते है।

 

4- मानसिक तनाव के कारण घबराहट की समस्या होने पर भी यह दवाई का उपयोग करते है।

 

5- यह दवा बूढ़े लोगो के लिए भी बहुत लाभदायक है

बूढे लोगो में शारारिक और मानसिक तनाव बहुत अधिक होता है। तो यह दवा इसके इलाज में काफी कारगर है।

 

6- घात की समस्या में भी यह दवा उपयोगी है।

 

7- हर प्रकार की लैंगिक दुर्वलता में यह दवा उपयोगी है।

 

दवा लेने की विधि – homeopathic medicine

डॉमिया प्लांट की दवाई का सेवन करने के लिए आधा कप पानी ले और उसमें बीस बूंदे डॉमिया प्लांट की डाले, फिर इसे पी ले। आपको डॉमिया प्लांट का सेवन एक दिन में तीन से चार बार करना है अच्छे रिजल्ट और अच्छे परिणाम के लिए। आप डॉमिया प्लांट का उपयोग कम से कम तीन से चार महीनों तक लगातार करे। जिससे आपकी लैंगिक, शारारिक और शारारिक दुर्बलताए बिल्कुल खत्म हो जाएगी। अगर आपको घात 

की समस्या है तो आपको इसका सेवन करने के लिए आपको इसकी 20 बूंदे आधे कप पानी मे दिन में दो से तीन बार पिये। बाकी अन्य समस्याओं में भी आप इस दवा का इसी तरह ही सेवन करे आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

 

Note : Damiaplant Drops Benefits In Hindi

दोस्तों आज हमने आपको Damiaplant Drops Benefits In Hindi के बारे में बताएं Damiaplant homeopathic medicine benefits in Hindi के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जिसमें Bollywood के बारे में जानकारी दी है उसकी link लिंक यह है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *