Daad Khaj Khujli Medicine Name

Daad Khaj Khujli Medicine Name दाद-खाद खुजली आजकल एक आम समस्या बन गई है. यह आसानी से दूसरों में फेल जाता है जिसके कारण यह समस्या आजकल हर किसी को होने लगी है। इसके आसानी से फैलने के कारण पसीना आना, धूल-मिट्टी, धूप या किसी के संक्रमण में आना। अगर किसी को पहले से ही दाद-खाद खुजली की समस्या है तो आम व्यक्ति अगर रोगी के संक्रमण में आ जाता है.

Daad Khaj Khujli Medicine Name – daad khaj khujli medicine name, dad khaj khujli ka ilaj

Daad Khaj Khujli Medicine Name
दाद खाज खुजली मेडिसिन के नाम

तो यह इन्फेक्शन आसानी से उस व्यक्ति से आम व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी क्रीमो के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप दाद-खाद खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है, तो चलिए जानते है वह  क्रीमें कौन सी है। 

दाद खाज खुजली मेडिसिन के नाम  :-

1- Castor NF –

यह दाद-खाद खुजली की बहुत ही अच्छी दवा है। लेकिन कुछ लोग इसका उपयोग गोरा होने के लिए भी करते है। यह आपको मार्केट में आसानी से पता 65/- रुपये में मिल जाएगी और 15gm में आपको मिलेगी। इसका मूल्य अन्य क्रीमो के मुकाबले ज्यादा हैं।

Also See :- Dur Drishti Dosh दूर की चीज दिखाइए ना देने की होम्योपैथिक दवाई Myopia

2- Dermi 5 –

दोस्तों यह Clobetasol, Gentamicin, Clotrimazole, Clioquinol (Iodochlorhydroxyquin) and Tolnaftate से मिलकर यह बनी हुई है। यह body के chemical messenger को block कर देती है जिससे बॉडी में लालपन, सूजन ओर खुजली की समस्या खत्म हो जाती हैं, साथ ही शरीर की दाद-खाद खुजली की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसका मूल्य 15/- रुपय है ओर यह आपको 15gm में आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी।

 

3- Betnovate-N –

इसमे N का मतलब है Neomycin. इसका मतलब यह है कि यह एक स्किन क्रीम होती है। जो कि एक केमिकल होता है जिसकी मदद से दाद-खाद, खुजली की समस्या जड़ से खत्म हो जाती हैं। यह 20gm में आपको आसानी से बाजार में 30/- रूपय में मिल जाएगी। यह बहुत ही सस्ती ओर अच्छी क्रीम है।

 

4- Penderm ++ –

यह क्रीम तीन चीजो से मिलकर बनी हुई है Clobetasol, Neomycin and Miconazole. यह एक एन्टी- इन्फ्लेमेटरी दवाई है। इसका उपयोग भी दाद-खाद खुजली के लिए किया जाता है। इसका मूल्य 81/- रुपय है और यह आपको 15gm में आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

 

5- Betnovate-c

यह fungel infection की काफी अच्छी क्रीम है। इसका उपयोग दाद-खाद खुजली के किए किया जाता है। यह क्रीम betamethasone valerate and clioquinol से मिलकर बनी हुई है। इसका मूल्य 44rs है और आपको मार्किट में यह 30gm में आपको आसानी से मिल जाएगी।

 

Note : Daad Khaj Khujli Medicine Name

दोस्तों आज हमने आपको Daad Khaj Khujli Medicine Name के बारे में बताएं daad khaj khujli medicine name और dad khaj khujli ka ilaj के बारे में जानकारी दी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो कृपया कमेंट सेक्शन पर अपना समर्थन दें और अगर आपको इसमें कुछ सुधार समझ आता है तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हमारे अन्य ब्लॉक जिसमें Skin Care In Hindi के बारे में जानकारी दी है उसकी link लिंक यह है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *