Chakkar Aane Ke Reasons

Chakkar Aane Ke Reasons दोस्तों हमारा संतुलन हमारे कान के द्वारा होता है जो हमारा inner ear में होता है वह controll करता है कि हम सीधे खड़े रहे या जो हमारा posture है वो सीधा रहे ओर हमे चक्कर न आये यह सब चीजें हमारे कानो से जुड़ी होती है। मतलब मस्तिष्क (brain) हमारा संदेश (message) कान को देता है।

जिसके कारण कान हमारा संतुलन बनाये रखता है। पर जब हमारे inner ear में कोई दिक्कत होती है तो चक्कर आना हमें एक लक्षण (symptoms) के रूप में मिल सकता है। Chakkar Aane Ke Reasons

Chakkar Aane Ke Reasons Homeopathic Dawa : चक्कर आने की होम्योपैथिक दवाएं

Chakkar Aane Ke Reasons चक्कर के कारण (vertigo symptoms)

1- BPPV – दोस्तो इसका फुल फॉर्म benign paroxysmal positional vertigo है तो यह कब हो सकता है तो यह उम्र बढ़ने के कारण हो सकता है कई बार यह किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है जैसे meniere’s disease (inner ear में fluid का jyda हो जाना)।

2- Vestibular neuritis / Labyrinthtis – इस परिस्थिति में कान के inner में viral infection हो सकता है जिसके कारण चक्कर आ सकते हैं।

3- अगर किसी को migrain के कारण भी चक्कर आ सकते है।

4- मस्तिष्क में चोट के कारण भी चक्कर आ सकते हैं।

5- गले में चोट के कारण भी चक्कर आ सकते हैं।

6- brain tumour में भी रोगी को चक्कर आ सकते हैं।

7 – stroke के कारण भी चक्कर आ सकते हैं।

8- acoustic neuroma – अगर inner ear में कोई tumour हो जाता है तो भी चक्कर आ सकते है। Chakkar Aane Ke Reasons

 

चक्कर के लक्षण (symptoms of vertigo) – Chakkar Aane Ke Reasons dizziness in hindi and vertigo in hindi

1- चक्कर आने पर इस लगता है जैसे चारो ओर सब कुछ घूम रहा हो ।

2- चक्कर आने पर कभी-कभी ऐसा लगता है कि कोई सर (head) एक तरफ खींच रहा हो।

3- चक्कर आने पर nausea या vomiting भी हो सकती है।

4- चक्कर आने पर बहुत ज्यादा weakness लगती है ओर पसीना बहुत आता है।

 

Chakkar Aane Ke Reasons चक्कर के लिए होम्योपैथिक दवाएं – vertigo homeopathic medicines  

Chakkar Aane Ke Reasons दोस्तों ऊपर हमने आपको चक्कर आने के लक्षण अथवा कारण बता दिए हैं उसी के आधार पर हम नीचे कुछ होम्योपैथिक दवाईयो के बारे में बता रहे हैं जिनका उपयोग करके चक्कर आने की समस्या को आप खत्म कर सकते हैं। Chakkar Aane Ke Reasons

 

1- बेलाडोना (belladonna) 30 –

अगर किसी प्रकार का शरीर (body) में infilamation होता है मतलब अचानक आप को चक्कर आ रहे हैं या सिर में भारीपन सा लग रहा है पर अगर माइग्रेन की भी समस्या है तो ऐसे समस्या में बेलाडोना (belladonna) बहुत ही अच्छा काम करती है। इसका उपयोग करके चक्कर आने की समस्या खत्म हो जाएगी।

 

दवाई को कैसे लेना है –

बेलाडोना (belladonna) की 30 शक्ति लेना है 5-5 गोलिया आधे-आधे घण्टे में चार से पांच बार आपको इस दवा को लेना है।

 

2- जेलसिमियम (gelsimium) 30 –

दोस्तो जेल्सीमियम (gelsimium) भी चक्कर (vertigo) के लिए बहुत ही अच्छी दवाई है। इसमें अगर किसी रोगी को सर में बहुत भारीपन सा सकता है और जो पलके (eyelashes) हैं बहुत भारी सी लगने लगती है और अगर रोगी को लगता है कि आंखें बिल्कुल ना खुल रही हो और साथ में ऐसा लगता हो कि इसका दर्द सर के पीछे से आकर आंखों तक आ रहा हो। साथी रोगी को बहुत ज्यादा कमजोरी, थकावट, पूरे समय नींद आना लगती हो तो ऐसे समय मे जेल्सीमियम (gelesimium) दवाई अच्छा काम करती है।

 

दवाई को कैसे लेना है –

जेल्सीमियम (gelsimium) की 30 शक्ति लेना है 5-5 गोलिया दिन में तीन बार कुछ दिनों के लिए इस दवाई को ले सकते है।

 

3- पल्सेटिला (pulsetilla) 30 – 

यह दवा महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम करती है और सबसे महत्वपूर्ण जिन महिलाओं को periods के दौरान चक्कर आने की समस्या होती हो या periods के देर हो जाने पर ओर उन्हें खुली हवा में अच्छा लगता हो। खाने में तेल वाला खाना या पेस्ट्री खाने पर चक्कर आ रहे हो तो ऐसे किसी भी समस्या में रोगी यह दवा ले सकता है इस दवा के उपयोग से रोगी को चक्कर आना बंद हो जाएंगे।

 

दवाई को कैसे लेना है –

पल्सेटिला (pulsetilla) की 30 शक्ति लेना है 5-5 गोलिया दिन में तीन बार कुछ दिनों के लिए इस दवाई को ले सकते है।

 

4- ब्रायोनिया (bryonia) 30 – 

इस दवा में अगर रोगी को चक्कर आने के साथ बहुत दिनों से पेट साफ नही हुआ कब्ज की भी समस्या हो सिर में बहुत दर्द हो चक्कर आ रहे हो तो ऐसी समस्या में आप ब्रॉयनिया (bryonia) होम्योपैथिक दवा ले सकते है।

 

दवाई को कैसे लेना है –

ब्रायोनिया (bryonia) की 30 शक्ति लेना है 5-5 गोलिया दिन में तीन बार कुछ दिनों के लिए इस दवाई को ले सकते है।

 

5- फॉस्फोरस (phosphorus) 30 – 

अगर बुजुर्गों में चक्कर आने की समस्या है उन्हें ऐसा लगता है कि जब भी वह सो कर उठते हैं या बैठकर उठते हैं, तो ऐसा लगता है कि चारों ओर सब कुछ घूम रहा हो और उन्हें ठंडी चीजें  बहुत  पसंद होती है जैसे आइसक्रीम, ठंडा पानी, कोल्ड-ड्रिंक आदि और ऐसी चीजें खाने से उन्हें अच्छा भी महशुस होता है। अगर ऐसी समस्या है तो फास्फोरस (phosphorus) इन लक्षणों के आधार पर एक बहुत ही उपयोगी दवा है।

 

दवाई को कैसे लेना है –

फॉस्फोरस (phosphorus) की 30 शक्ति लेना है 4-5 गोलिया दिन में तीन बार कुछ दिनों के लिए इस दवाई को ले सकते है।

 

6- कोकुलस (cocculus) 30 – 

अगर travell के कारण चक्कर आते हो अपनी जगह से दूसरी जगह जाने पर बेचैनी होती हो या कार में बैठने पर परेशानी होती हो जी मचलाता हो उल्टियां होती हो या उल्टी के उपके आते हो। ऐसी समस्या है तो कोकुलस (cocculus) इन लक्षणों के आधार पर एक बहुत ही उपयोगी दवा है।

 

दवाई को कैसे लेना है –

कोकुलस (cocculus) की 30 शक्ति लेना है 5-5 गोलिया travell करने के आधे घंटे पहले लेना है। Chakkar Aane Ke Reasons

 

Kamar Daad Ke Liye Homeopathic Dawa के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें.

Muhaso Ki Tips In Hindi के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Dream11 के बारे में जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *